DevBhoomi Insider Desk • Sun, 1 May 2022 3:30 pm IST
महीने की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि
आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. महीने की शुरूआत में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है. वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. इससे पहले एक अप्रैल को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गयी थी.