बागेश्वर। गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू की गिरफ्तारी नहीं होने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रेखा आर्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने साहू को तत्काल गिरफ्तार करने और रेखा आर्या से मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।