थाने में हुई बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और जनप्रतिनिधियों ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
बैठक में थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों के अपराध संबंधित जानकारी मांगी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने कालीनगर क्षेत्र के उधपपाड़ा मे चल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की बात मांग की। तमाम ग्राम प्रधानों ने भी क्षेत्र में बिक रहे स्मैक, कच्ची शराब के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाने की बात कही। लोगों ने नगर के दुर्गा मंदिर गली में लगे सीसीटीवी कैमरा हटाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सब्जी बाजार, कैनाल कॉलोनी, मछली बाजार, सांवरिया मार्केट और गुरुद्वारे मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही।