DevBhoomi Insider Desk • Fri, 14 Oct 2022 6:17 pm IST
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून में यूनिसन सेंट्रियो मॉल का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज न्यू कैंट पर यूनिसन सेंट्रियो मॉल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल को बधाई दी. वहीं, यूनिसन ग्रुप के मालिक अमित अग्रवाल ने कहा कि वे देहरादून शहर में अपने मॉल एवं एंटरटेनमेंट सेंटर की शुरुआत करते हुए बहुत उत्साहित हैं. सेंट्रियो अपनी तरह का एक अनूठा मॉल है, जो यहां के शहरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा. इस मॉल की स्थापना के माध्यम से यूनिसन ग्रुप का लक्ष्य उत्तराखंड के युवाओं को लगभग 3,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त यह मॉल उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देगा और साथ ही राज्य के राजस्व में योगदान भी करेगा.