Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 7:12 am IST


हल्द्वानी : दुल्हन ने घूंघट नहीं उठाया तो दूल्हा पंहुचा थाने


सुहागरात पर घूंघट उठाना, मुंह दिखाई शादी की रस्मों का अहम हिस्सा है, पर हल्द्वानी में इसी एक घूंघट की वजह से युवक की शादी पर खतरा आ गया। आपको बता दें कि युवक की दुल्हन ने सुहागरात पर घूंघट उठाने से साफ इनकार कर दिया। ये सिलसिला लगातार दो रातों तक चला ।

जानकारी के मुताबिक दुल्हन घूंघट उठाने के एवज में मेहर की मांग रही थी और परिजन भी दुल्हन को समझा-समझाकर थक गए, पर वो मानी नहीं थी । फिर तीसरे दिन दुल्हन मौका पाकर ससुराल से फुर्रर हो गई और सीधे मायके पहुंच गई थी । दुल्हन ने युवक संग ससुराल लौटने से भी साफ मना कर दिया।

अब यह मामला पुलिस के पास है। हैरान कर देने वाली ये घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की है। और 15 फरवरी को गौलापार के 20 वर्षीय युवक का निकाह बनभूलपुरा की एक लड़की से हुआ था ।