पिथौरागढ़-मूसलाधार बारिश के कारण चुपकोट बैंड में भारी मात्रा में मलबा आ गया। इससे पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह चार घंटे से अधिक समय तक यातायात ठप रहा। हल्द्वानी रूट के वाहन चुपकोट बैंड, पनार और फिर अल्मोड़ा जिले के मकड़ाऊं और आटी नामक स्थान पर फंसे रहे।
जिले में 72 घंटे तक हुई बारिश से सीमांत जिले में जनजीवन खासा प्रभावित रहा। मूसलाधार बारिश के कारण बृहस्पतिवार रात भी पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चुपकोट बैंड में भारी मात्रा में मलबा आ गया।