Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 12:00 pm IST


रुड़की में ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाले कारखाने में लगी भीषण आग, एक की मौत


रुड़की: गुलाब नगर मोहल्ले में एक ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट के कारखाने में देर रात अचानक आग लग गई. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से कारखाने के पास बने मकान में भी दरारें आई हैं. बताया गया है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर मोहल्ले में सरफराज पुत्र कय्यूम का ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने का एक कारखाना है. जहां पर देर रात अचानक आग लग गई. कारखाने में रखा एक 5 किलो का सिलेंडर भी फट गया. मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर कारखाने की दीवार तोड़ी गई. जिसके बाद टीम ने करीब 7 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के वक्त कारखाने में एक 65 वर्षीय अयूब नामक व्यक्ति सो रहा था. जिसकी इस हादसे में मौत हो गई. अयूब कारखाना मालिक सरफराज के चाचा बताए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.