पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में 6 स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के नोडल विभागीय अधिकारी आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को समय से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि योग दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास 15 से 20 जून तक चलाया जाए।बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि राज्य स्तर का विशेष योग दिवस परमार्थ निकेतन में आयोजित किया जाएगा। कहा कि योग दिवस पर लाइव प्रसारण की भी उचित व्यवस्था करें। कहा कि परमार्थ निकेतन में हेलीपैड, साउंड व्यवस्था, एलईडी, माइक, मोबाइल शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए। कहा कि योग दिवस में बेहतर प्रशिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए। योग दिवस पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाएं, जिससे लोग वहां सेल्फी ले सके। कहा कि जिला स्तर में 6 स्थानों पर योगा पूर्वाभ्यास का 15 जून को शुभारंभ करे।