उत्तरकाशी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 57 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवा कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जीवन शैली में बहुत अधिक मानसिक तनाव में रहकर व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार बन बैठता है। इस स्थिति में मानसिक रोगियों के साथ बहुत ही आत्मीयता के साथ रहना है।