एचएनबी पीजी कॉलेज में महाविद्यालय को कैंपस बनाने, नए सत्र में एमकॉम व एमए भूगोल की कक्षाएं संचालित करने सहित अन्य मांगों के लिए भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता तारिक खान व अनिल ज्याला के स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद छठें दिन पुलिस प्रशासन ने जबरन उन्हें उठाकर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस प्रशासन के छात्र नेताओं को उठाने के बाद छात्र नेता दीपक सिंह मुडेला व चांद अंसारी महाविद्यालय गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्र नेता मुडेला ने कहा कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता है तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहां लक्ष्मण खर्कवाल, रोहन सामंत, मोहित पोखरिया, सागर मिश्रा, हिमांशु कुमार, पंकज जोशी, अरविंद कुमार, जतिन कुंवर आदि थे