एंटरटेनमेंट डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को बूरी तरह से एक्सीडेंट हो गया। यह जानकर शनिवार (31 दिसंबर) को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर उनसे मिलने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। यहां एंट्रेंस गेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनिल और अनुपम ऋषभ से मिलने के लिए जाते हुए नजर आ रहे रहे हैं। यूजर्स दोनों के इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि ऋषभ रिकवर कर रहा है। हम उसके फैंस के तौर पर उससे मिलने गए थे। हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और हम उसे फिर से खेलते हुए देखें। वहीं, अनुपम खेर ने बताया कि हम वहां पंत को चीयर अप करने गए थे। सब कुछ ठीक है। हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले, वे सभी ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया।