रविवार को स्थानीय स्वयंसेवी संस्था श्रृंखला की ओर से स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में नगर निगम टाउन हॉल में भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया. संगीत समारोह में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजाना, कैंट विधायक सविता कपूर ने शिरकत की. इस दौरान गायकों ने स्वर्गीय लता मंगेशकर के गीतों को गुनगुना कर सभी चाहने वाले लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया. कार्यक्रम में गायक के तौर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने लता मंगेशकर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि माह पर उनके चाहने वालों ने उनके गीत गाकर अंतर्मन से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ने ना सिर्फ देश में बल्कि समूचे विश्व में ख्याति प्राप्त की थीं. ऐसे में देहरादून के संगीत प्रेमियों की फरमाइश को देखते हुए उनकी प्रथम पुण्यतिथि मास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.