Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 3:13 pm IST


प्रदेश में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी


देशभर में 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिसको लेकर संशोधित आदेश उत्तराखंड शासन ने जारी किए हैं। अब उत्तराखंड में तमाम स्कूलों सहित विभिन्न विभागीय दफ्तरों में 19 की जगह 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। मोहर्रम के 10वें दिन यानी 20 अगस्त को यौम-एक आशुरा मनाया जाएगा। इस दिन सभी मर्द और औरत काला लिबास पहनकर घरों,मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते है। इस दौरान कर्बला की लड़ाई हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।