रुद्रप्रयाग-जन अधिकार मंच रुद्रप्रयाग के आग्रह पर लोक विज्ञान संस्थान देहरादून द्वारा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर 100 परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इधर लोगों ने सहयोग के लिए आभार जताया।
जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने बताया कि मंच को जानकारी मिली कि सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीब परिवारों को चावल और गेहूं तो पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है, किंतु गांवों में कुछ अत्यधिक गरीब परिवारों के पास नमक, तेल लेने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इन जरूरतमन्द परिवारों में बेसहारा बच्चे, वृद्ध, विकलांग, विधवाएं और बेरोजगार लोगों के परिवार शामिल हैं।