Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 6:36 pm IST


मुख्य सचिव ने NHAI अधिकारियों के साथ की बैठक, सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश


 मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने आज एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत प्रदेश में चल रहे विभिन्न सड़क परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव एसएस संधु ने दिल्ली-देहरादून, मसूरी-पांवटा साहिब, नजीबाबाद-जसपुर, हरिद्वार-हल्द्वानी, हल्द्वानी-नगीना और देहरादून रिंग रोड समेत सहारनपुर बाईपास, खटीमा बाईपास और हरिद्वार बाईपास, गदरपुर बाईपास आदि प्रोजेक्ट्स की प्रगति की बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी परियोजना में नेटवर्क उपलब्धता के दृष्टिगत सभी प्राविधान करने के निर्देश दिए. साथ ही निर्माण सामग्री की कमी न हो, इसके लिए खनन विभाग को एनएचएआई को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा.