Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Dec 2022 5:00 am IST

नेशनल

रेलवे स्टेशन की तरह एयरपोर्ट पर बढ़ रही लोगों की भीड़, जिम्मेदार उपाय ढ़ूंढ़ने में जुटे...


बीते कुछ दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकट्ठा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के होश उड़े हैं। 

केंद्रीय मंत्री से लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारी लगातार एयरपोर्ट की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैठकें कर तमाम तरीके के उपाय ढूंढने में जुट गए हैं।  इन सबके बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की इस नई चिंता ने होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, अभी जितनी भीड़ हो रही है, उससे कहीं ज्यादा भीड़ अगले 15 दिनों में एयरपोर्ट पर होने वाली है। 

माना जा रहा है कि, एयरपोर्ट पर सर्दियों के मौसम में होने वाले कोहरे से रद्द होने वाली और लेट होने वाली फ्लाइटों की संख्या जबरदस्त रूप से बढ़ती है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है अगर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की भीड़ को दूर करने के अभी से बेहतर उपाय नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।