Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 5:33 pm IST

ब्रेकिंग

नानकमत्ता चौहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने लूट के इरादे से की थी हत्या, तीन गिरफ्तार


पुलिस ने नानकमत्ता ज्वैलर्स हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ज्वैलर्स के दोस्त और उसके दो साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. गौर हो कि बीती 29 दिसंबर को नानकमत्ता थाना क्षेत्र में बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो लाशें मिली थी. जिनकी पहचान अंकित रस्तोगी और उसके भांजे उदित रस्तोगी के रूप में हुई थी. साथ ही अंकित रस्तोगी के घर में उसकी मां और नानी की भी लाश मिली थी. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए 5 टीमें गठित की थी. आज डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक अंकित रस्तोगी के दोस्त रानू रस्तोगी ने अपने तीन साथियों मुकेश वर्माराहुल वर्मा निवासी रुद्रपुर और सचिन सक्सेना निवासी खटीमा के साथ मिलकर लूट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 35 हजार रुपए और कार बरामद की है. साथ ही रानू रस्तोगी, मुकेश वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, सचिन सक्सेना अभी फरार है. हत्याकांड का खुलासा करने पर स्थानीय विधायक प्रेम सिंह राणा ने पुलिस टीम को 11,000 और किसान संगठन ने 5000 साथ ही ग्राम प्रधान संघ ने 5000 की नगद धनराशि इनाम में दी है.