Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 5:14 pm IST


हरिद्वार सीमाओं पर तैनात रहेंगें अधिकारी और एसपीओ


कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने से विभिन्न राज्यों के कांवड़ यात्रियों को उत्तराखंड आने से रोकने के लिए चार राज्यों के अधिकारियों ने हरिद्वार में मिलकर रणनीति बनाई। इंटर स्टेट बार्डर मीटिंग में तय हुआ कि सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ ही अधिकारियों और विशेष पुलिस अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी। वहीं उत्तराखंड के आइजी ला एंड आर्डर वी मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने के चलते अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि अपनी-अपनी सीमावर्ती सीमाओं पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। जिससे कोई भी शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार में प्रवेश न करें। यदि शिव भक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार आते हैं, तो उनको 14 दिन हरिद्वार में क्वारनटाइन रहना पड़ेगा।