Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 12:29 pm IST


गर्भवती महिलाओं की एएनसी के समय काउंसलिंग करें: वंदना


अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले में शिशु और मातृ मृत्युदर के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग की जाए। इस दौरान किस तरह के खानपान, साफ-सफाई आदि विषयों पर जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो गर्भवती महिलाओं हाई रिस्क में हैै उनकी काउसलिंग समय-समय पर की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि ब्लॉकवार ऐसे आशाओं को चिन्ह्ति किया जाए जो गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर काउंसलिंग कर सकें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि मातृ-मृत्युदर, शिशु मृत्युदर को कैसे कम किया जाए। इसके लिए हम सभी को बेहतर प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं किया गया है वे लोग अपने निकटतम कोविड सेंटर में जाकर टीकाकरण कराएं ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में होने वाले टीकाकरण के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की जाए। इसके लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को सभी स्कूलों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत आदि मौजूद थे।