Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 1:26 pm IST


रुद्रपुर के चीफ इंजीनियर ने किया नहरों का निरीक्षण


ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र के केंद्र सरकार की त्वरित सिंचाई योजना (एआईवीपी) के तहत बन रही सिंचाई नहरों का चीफ इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम मलसी में हो रहे नहर निर्माण की निमभन गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए सौ मीटर से अधिक निर्माण को ध्वस्त कराकर दोबारा निर्माण करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने गुणवत्तायुक्त निर्माण होने तक सहायक इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की वेतनवृद्धि भी रोक दी।

बीते सोमवार को सिंचाई खंड हल्द्वानी के चीफ इंजीनियर संजय शुक्ल ने एआईवीपी के तहत स्वीकृत मलसी, लालपुुर, दरऊ सहित अन्य जगहों पर हो रहे नहर निर्माण के कार्य का जायजा लिया। मलसी गांव में उन्होंने नगर निर्माण कार्य की मजबूती देखने के लिए पैर से ठोकर मारी तो ईंट उखड़ गई। इस घटना से उन्होंने मातहतों से कमजोर निर्माण पर सवाल पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। चीफ इंजीनियर शुक्ल का कहना है कि मलसी नहर में निर्माण कार्य हर हाल में मार्च तक पूरा होना है। मार्च में यह योजना बंद हो जाएगी। मलसी में नहर निर्माण का कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया था। इसके बाद सौ मीटर से अधिक हो चुके निर्माण कार्य को तोड़कर दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले में जिम्मेदार एई और जेई की वेतनवृद्धि को निर्माण कार्य ठीक होने तक रोकी गई है। साथ ही कहा कि दरऊ में नहर निर्माण का कार्य अच्छा हुआ है लेकिन इंद्रपुर में निर्माण में मिली छोटी-छोटी खामियों को दूर करना है ।