Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 4:52 pm IST


Realme GT Neo 3 का नया वेरिएंट लॉन्च, मिलेंगे Thor वाले फीचर्स, 17 मिनट में होगा फुल चार्ज


रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वैसे यह स्मार्टफोन नया नहीं बल्कि Realme GT Neo 3 का Thor: Love And Thunder एडिशन है. यह एक स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन है, जिसके बॉक्स में आपको Thor: Love And Thunder बेस्ड पिन और कार्ड्स मिलेंगे. कंपनी ने इस फोन को भारत में सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. 


इस स्मार्टफोन में भी आपको वहीं फीचर्स मिलते हैं, जो Realme GT Neo 3 में दिए गए थे. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 150W की फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Realme GT Neo 3 Thor: Love And Thunder की कीमत 
स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हैंडसेट नाइट्रो ब्लू कलर में आता है.

इस डिवाइस को यूजर्स 13 जुलाई से खरीद सकेंगे. फिलहाल आप डिवाइस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. लॉन्च ऑफर के बारे में बताएं तो इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रीपेड पेमेंट पर मिलेगा.