प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज शनिवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में खुलने वाले 30 बेड ICU अस्पताल की वेविनार के माध्यम से समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के अधिकारी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व एचएलएल कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।
मंत्री जी ने कंपनी को 20 दिन के भीतर 27 बेड और तीन बेड वाला अस्पताल बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसमें देरी न की जाये। उन्होंने कहा कि, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पौड़ी गढ़वाल चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के लोग कोविड 19 काल में अपना इलाज कराने बड़ी संख्या में आ रहे हैं।