प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर बॉलीवुड का जो चहरा इस बार आया है उस पर विश्वास कर पाना उनके फेंस के लिए थोड़ा सा मुश्किल है। बता दें, कि मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सामने आ रहा है। खबर के मुताबिक, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ कर रही है। गौर करने वाली है, कि दिल्ली में पिछले पांच घंटे से जैकलीन से पूछताछ की जा रही है।