Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 10:00 pm IST

राजनीति

ऋषि सुनक पर चिदंबरम-थरूर के बयान से कांग्रेस का किनारा, पार्टी महासचिव ने कही ये बात


नई दिल्‍ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर के बयान पर मंगलवार को कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता कर ऋषि सुनक पर दिए गए पार्टी नेताओं के बयान से किनारा किया। उन्‍होंने कहा कि भारत को किसी और देश से सबक सीखने की जरूरत नहीं है। सुनक को उनकी पार्टी ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया है और हम इसका स्वागत करते हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि हमें किसी और देश से अनेकता का सबक सीखने की जरूरत है। लेकिन, बीते आठ वर्षों में ऐसी नौबत आ गई है। हमारे देश में तमाम अनेकताएं हैं और उसी में हमारी एकता निहित है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों के कई व्यक्ति राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बन चुके हैं। ऐसे में भारत को किसी से सबक सीखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश अनेकता में एकता की मिसाल रहा है।

चिदंबरम-शशि थरूर के ट्वीट के बाद बयान  

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह टिप्पणी उस समय की जब ब्रिटेन में ऋषि सुनक देश के प्रधानमंत्री घोषित हुए। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पी चिदंबरम और शशि थरूर ने इस बात की सराहना कर उम्मीद जताई कि भारत भी अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों को शीर्ष पद देने की इस परंपरा का अनुसरण करेगा।