टीएचडीसी इंडिया टिहरी की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल टिहरी फैल्कंस और डार्क हॉर्सेज के बीच हुआ। पेनॉल्टी शूटआउट में टिहरी फैल्कंस ने 3-2 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की।
भागीरथीपुरम में 20 अक्तूबर से शुरू हुए फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच में डार्क हॉर्सेज और टिहरी फैल्कंस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फुल टाइम तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी रहीं। टिहरी फैल्कंस की ओर से तनुज राणा ने 2 गोल और प्रत्यूष ने एक गोल किया, जबकि डार्क हॉर्सेज की ओर से तीनों गोल सचिन राठौर ने किए।