Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 2:05 pm IST


लधिया घाटी में दो माह बाद पहुंचे रसोई गैस सिलिंडर, झपटे ग्रामीण


चंपावत-दो महीने बाद लधिया घाटी में रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी पहुंची। ट्रक पहुंचते ही रीठा साहिब और भिंगराड़ा के लोग घरेलू सिलिंडर के लिए झपट पड़े। रसोई सिलिंडर के लिए 16 किमी पैदल दूरी पर स्थित गोलडांडा के अलाव धरसो, चौड़ापित्ता, चौड़ामेहता, साल, टांण, बिनवालगांव के लोग सुबह से रीठा साहिब पहुंच गए। लोहाघाट गैस वितरण केंद्र के प्रभारी कीर्ति मुरारी ने बताया कि सभी 234 सिलिंडर बंट गए। रीठा में ग्रामीणों को इन सिलिंडरों के लिए 891 रुपये चुकाने पड़े। अलबत्ता ग्रामीणों को सड़क वाले इलाकों से दूरदराज के गांवों में सिलिंडर पहुंचाने का जीप या घोड़े-खच्चरों से ढुलान में 75 से 200 रुपये का भाड़ा पड़ता है। नीलावती, भरत सहित तमाम ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय बाद सिलिंडर मिलने से राहत मिली है।