पूर्व विधायक विजपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जनपद में वर्तमान में अतिवृष्टि से जानमाल की क्षति को देखते हुए वर्ष 2012-013 की तर्ज पर स्पेशल पैकेज स्वीकृति करने की मांग की। उन्होंने जनपद की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने की मांग को लेकर सीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया। पूर्व विधायक सजवाण ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विगत 18 जुलाई से लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि से जनहानि ओर भारी क्षति हुई है।