DevBhoomi Insider Desk • Thu, 3 Oct 2024 11:17 am IST
पौड़ी के न्यायालय परिसर के नजदीक नजर आया गुलदार, इलाके मे मची हड़कंप
पौड़ी गढ़वाल: जिला मुख्यालय पौड़ी के न्यायालय परिसर के नजदीक गुलदार दिखाई पड़ा है. गुलदार दिखने से वहां हड़कंप मच गया है. यहां कोर्ट परिसर के पास शावक के साथ एक बड़ा गुलदार नजर आया है. गुलदार के दिखाई पड़ने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. गुलदार की इस चहल कदमी को स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन कैद किया है.