अल्मोड़ा : ब्लॉक में बिंता क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र जाख, बैनाली, पोखरी, गोडगांव, सिरौला भट्टी, बुडाईजर आदि क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को तहसीलदार लीला चंद्रा को समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट ने ज्ञापन में कहा कि पंद्रह दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से जाख-बैनाली क्षेत्र में गैस की आपूर्ति करने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान गांव में खोलने जाने, गांवों में नेटवर्क समस्या के समाधान करने समेत रोडवेज बस सुविधा देने की मांग की है। कहा कि गांव में सड़क सुविधा होने के बाद भी ग्रामीणों को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क की समस्या से भी लोगों जूझना पड़ रहा है।