Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 6:32 pm IST


आप और यूथ फाउंडेशन ने पौंटी में बांटे कोविड किट


उत्तरकाशी-नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत आम आदमी पार्टी एवं यूथ फांउडेसन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा पौंटी मे घर-घर जाकर ग्रामीणों की थर्मल स्केनिंग की गई। साथ ही लोगों को कोविड किट भी वितरित की गई।बुधवार को आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री लायबर सिंह रावत और यूथ फांउडेसन के कैप्टन बलबीर सिंह रावत, राजेश कोठारी ने गांव की आशा कार्यकत्रियों, नवयुवको व महिलाओं के सहयोग से गांव में लोगों की थर्मल स्कैनिंग की। इस दौरान आम आदमी पार्टी और यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवको ने कर्नल अजय कोठियाल का संदेश सुनाते हुए कहा कि उत्तराखंड स्वस्थ एवं सबल हो तथा इसके लिए हर स्तर पर कार्य किया जाएगा।