अजय देवगन का आज जन्मदिन है। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन फिल्मों के स्टन्टमैन थे। अजय और तब्बू की जोड़ी एक वक्त काफी पसंद की जाती थी। साल 2017 में दिए एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा - जब वे युवा थे तो अजय देवगन और उनके कजिन उन पर गहरी नज़र रखते थे। मुझसे कोई लड़का बातचीत करता दिखता था तो वे मारने की धमकी देने लगे थे। अगर मैं सिंगल हूँ तो उनकी बदमाशी जिम्मेदार है।