Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Dec 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

Social Media पर वायरल हुआ दिव्या अग्रवाल की सगाई का VIDEO, देखें-अपूर्व ने किस अंदाज में किया प्रपोज


‘बिग बॉस ओटीटी की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद के साथ हुए ब्रेकअप के आठ महीने बाद  अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। अब उनकी सगाई का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
दिव्या की सगाई के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
इस वीडियो के सामने आते ही दिव्या के फैंस उन्हें बधाई देने लगे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले अपूर्व  ने अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या को खास अंदाज के प्रपोज किया। इस पर दिव्या ने हां बोलते हुए उन्हें गले से लगा लिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपूर्व, दिव्या को अंगूठी पहना रहे हैं। इससे पहले दिव्या ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं, जीवन में और अधिक चमक आ गई है और मुझे यात्रा साझा करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया है।'गौरतलब है कि दिव्या अग्रवाल पहले वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिनसे उनकी मुलाकात ‘ऐस ऑफ स्पेस’ शो के सेट पर हुई थी। चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग ही गए थे।