विश्व चैंपियनशिप के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में होने वाले ट्रायल में बजरंग और विनेश हारते हैं तो वे एशियाड की टीम से नाम वापस ले सकते है। तदर्थ समिति के सदस्य ज्ञान सिंह यह प्रस्ताव रखने जा रहे हैं। बजरंग-विनेश को एशियाई खेलों की टीम में बिना ट्रायल के सीधे प्रवेश दिया गया था। दोनों के भार वर्गों 65 और 53 में विशाल कालीरमण और अंतिम पंघाल जीते थे। ज्ञान सिंह का कहना है कि वह समिति के आगे प्रस्ताव रखेंगे कि विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल जीतने पर ही बजरंग-विनेश को एशियाड में भेजा जाए। वरना विशाल-अंतिम को भेजा जाए। अब देखते हैं इस पर सहमति बनती है या नहीं।