Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 1:46 pm IST


40 लोगों को मिला हरितदूत प्रकृति सेवा सम्मान


अगस्त्यमुनि ब्लॉक के रानीगढ़ पट्टी के जसोली में आयोजित समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले 40 लोगों को हरितदूत प्रकृति सेवा सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर बीते 7 फरवरी को चमोली जनपद के नीति घाटी में आई जलप्रलय में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली व वन विभाग के सहयोग आयोजित समारोह में महिला मंगल दल व समलौण संस्था के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह में वन पंचायत सरपंच रणजीत सिंह चौधरी, देवी प्रसाद थपलियाल, विजय प्रसाद जसोला, रेंजर ललित मोहन नेगी, रेंजर संतोष बड़वाल, राकेश थपलियाल, गोविंद तिवारी, लाल सिंह रावत, बाबा केदारनाथ दास सेवा मंडल, चंद्र सिंह नेगी, बीपी बमोला, परमिंदर रावत समेत 40 लोगों को वर्ष 2021 का हरितदूत प्रकृति सम्मान से सम्मानित किया गया। पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किसी न किसी रूप में कार्य करते आ रहे लोगों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने , विशिष्ट अतिथि व पूर्व काबिना मंत्री मोहन सिंह गांववासी, डीएफओ वैभव कुमार सिंह, प्रधान अर्चना चमोली, बीडी गोदियाल, मनोज रौथाण, नरेंद्र सिंह नेगी, मातवर सिंह बर्त्वाल, कौशल्या देवी, सरोजनी देवी, राघवेंद्र सिंह चौधरी, सरस्वती देवी, रामेश्वरी देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।