शॉर्टसर्किट से एक रेडियम की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी नकदी व सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
बासियोंवाला मंदिर के पास रहने वाले दो भाई राकेश कुमार व रमेश कुमार की कुंडेश्वरी रोड पर कार डेकोरेशन की दुकान है। रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को राकेश दुकान खोलने आया तो दुकान के पीछे से धुआं दिखाई दिया। उसने दुकान खोली तो दुकान में आग की लपटे उठ रही थीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आसपास के दुकानदार व राहगीरों ने आग बुझाना शुरू कर दिया।