20 सितंबर को पीजी कॉलेज गोपेश्वर के ऑडिटोरियम में मिस्टर, मिस और मिसेज उत्तराखंड कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी वर्ष मिसेज गढ़वाल रही प्रिंस हाउसिंग समिति की अध्यक्ष नीलम ढौंडियाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू कार्यों में व्यस्त ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को मंच प्रदान करना है। पहाड़ के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने से कोई छेड़छाड़ न करते हुए पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक परिधानों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को ऑडिशन होगा और अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में ग्रांट फिनाले होगा। कहा कि शीघ्र ही कार्यक्रम को लेकर एक बैठक भी की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों का खाका तैयार किया जाएगा।