पौड़ी : पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बिचली रांई के पास डाटपुल के समीप दुर्घनास्थल को ठीक करने की मांग स्थानीय निवासियों ने उठाई है। कहा कि इससे पूर्व भी इस स्थान को ठीक करने की मांग को लेकर एनएच के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय निवासियों ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि जल्द ही यहां पर दुर्घटनास्थल को ठीक नहीं किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को डीएम को दिए गए ज्ञापन में स्थानीय निवासी विनोद दनोशी, अरविंद सिंह, अनुज, संजय आदि ने कहा कि पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बिचली रांई के पास डाटपुल के समीप दुर्घनास्थल बना है। कई बार एनएच के अधिकारियों को इसको ठीक करने को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके है लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कहा कि बीती मंगलवार को भी एक स्कूटी सवार यहां पर दुर्घनाग्रस्त होकर चोटिल हो गया। चेतावनी दी कि जल्द ही यहां पर सुधारीकरण का कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।