Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 10:36 am IST


बसों में भीड़भाड़ से यात्रियों की चालक-परिचालकों से नोकझोंक


 रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने और कई रोडवेज कर्मियों के अवकाश पर होने से रोडवेज स्टेशन पर धक्का-मुक्की का माहौल रहा। रुद्रपुर डिपो ने 40 बसें संचालित की थीं, इसके बावजूद बसें कम पड़ी और यात्रियों में सीटों के लिए धक्का-मुक्की और मारामारी होने लगी। बसों के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्री खिड़कियों से घुसते नजर आए तो कुछ यात्रियों ने सीटें न मिलने पर बस के गेट पर लटककर सफर किया। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा होने और दूसरे राज्यों के लोगों के त्यौहार मनाने के लिए घरों को लौटने के कारण बसों में भीड़भाड़ रही। रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर सुबह पांच बजे से ही यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी थी। इधर, 25 फीसदी चालक-परिचालक और वर्कशॉप कर्मी त्यौहार मनाने के लिए अवकाश पर रहे। इससे भी बसों का संचालन प्रभावित हुआ। बसों में सीटों के लिए मारामारी रही। कई यात्रियों की चालक-परिचालकों के साथ नोकझोंक हुई।