Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 2:25 pm IST


ख्याति प्राप्त रसायनविदों से रूबरू होंगे छात्र-छात्राएं


नई टिहरी। रॉयल सोसयटी आफ केमेस्ट्री कैंब्रेज के सहयोग से दून विश्वविद्यालय में 14 से 16 फरवरी तक होने वाले यूसुफ हामिद केमेस्ट्री कैंप में प्रतिभाग करने के लिए टिहरी विधानसभा क्षेत्र के 20 राजकीय इंटर कॉलेजों के 80 छात्र-छात्राएं रवाना हो गए हैं।मंगलवार को विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने 80 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान के विभिन्न आयामों से रूबरू कराने के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री कैंब्रिज की ओर से आहूत किए जाने वाले कैंप में सोसायटी के वैज्ञानिक, शिक्षाविद, दून विवि के प्राध्यापक, शोधार्थी और टिहरी विधानसभा के 80 छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे।सीईओ एसपी सेमवाल ने बताया कि जाखणीधार और चंबा ब्लॉक के 20 शासकीय स्कूलों के 40 छात्र और 40 छात्राएं कैंप में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर डीईओ वीके ढौंडियाल, बीईओ एनके हल्दियान, भरतराम बडोनी, सुनील असवाल, राकेश बहुगुणा, सुरेंद्र शाह, सुरेश रतूड़ी, श्वेता रौतेला, सीमा असवाल, महादेव मैठाणी, उदय रावत, विजय कठैत आदि मौजूद थे।