Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 7:42 am IST


भुगतान से पहले चाहिए वार्ड सभासदों का अनुमोदन


चंपावत। पालिका बोर्ड की बैठक में चंपावत में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, भुगतान से पहले सभासदों का अनुमान लिए जाने का निर्णय लिया जाएगा। बृहस्पतिवार को नगर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता और ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के संचालन में हुई बोर्ड की बैठक में बताया गया कि इसके लिए दो नाली जमीन की तलाश की जा रही है। बैठक में 15वें वित्त से मिले 79.16 लाख और चौथे राज्य वित्त से मिले 2.58 करोड़ रुपये से चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता से कराए जाने के निर्देश दिए गए। गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित वार्ड के सभासद के अनुमोदन के बाद ही भुगतान करने का निर्णय लिया गया। कोविड के मद्देनजर सफाई को और बेहतर करने के लिए अभियान चलाने के अलावा कूड़ा वाहनों में जीपीएस लगाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास सहित नगर क्षेत्र में चल रही तमाम योजनाओं के अलावा कई निर्माण कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में सभासद रेखा तिवारी, मोहन भट्ट, कविता गोस्वामी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, रोहित बिष्ट, नंदन सिंह तड़ागी आदि थे।