रूद्रप्रयाग- बसुकेदार तहसील के नागजगई गांव निवासी अनुभव शुक्ला का अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है। युवा की इस उपलब्धि पर घर, परिवार गांव समेत समस्त केदारघाटी में खुशी की लहर छाई है। राजेश शुक्ला व चेतना शुक्ला के पुत्र अनुभव ने प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानांजलि पब्लिक स्कूल नागजई व जूनियर की पढ़ाई डा. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी से प्राप्त की। जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार-बणसू से उत्तीर्ण किया। वर्ष 20016 में अनुभव का चयन इंडियन स्पेश रिसर्च आर्गनाइजेशन वलियमाला तिरूवनंतपुरम में बतौर एयरोस्पेश इंजीनियरिंग में हुआ। चार वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब अनुभव इसरो में वैज्ञानिक बन गए हैं। अनुभव के पिता शिक्षक हैं। जबकि माता गृहणि हैं। उनका छोटा भाई वैभव शुक्ला हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, वयोवृद्ध तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने खुशी जताते हुए युवा को बधाई दी है। अनुभव ने गांव, केदारघाटी व जिले का नाम रोशन किया है। बीते जनवरी माह में भी अगस्त्यमुनि के अंकित बुटोला का चयन पोस्ट डॉक्टरल वैज्ञानिक और कंडारा गांव के मयंक रावत का परमाणु वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ था।