उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आम लोगो के लिए आफत बनी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश भर में 136 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें से 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं। राज्य भर में बड़ी संख्या में सड़कों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि रविवार को हुई बारिश की वजह से राज्य में 84 सड़कें बंद हुई। जिसके बाद अब राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 165 हो गई थी। लेकिन 29 सड़कों को खोल दिया गया जिससे अब 136 सड़कें बंद हैं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि बारिश की वजह से इस काम में लगातार बाधा आ रही है।