सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा का सीनियर आतंकी अबू हमजा के मारे जाने की खबर आ रही है। दरअसल, उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा का सीनियर आतंकी अबू हमजा को मार दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय ये हमला हुआ, उस दौरान वो बाइक से अकेला कहीं जा रहा था। उसी वक्त अमेरिकी ड्रोन ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। इस हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है।