चम्पावत: चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान समिति सदस्यों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन दिया। सीएम ने समिति सदस्यों को शीघ्र मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। चम्पावत संघर्ष समिति ने मंगलवार को देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी और हरेंद्र बोहरा के नेतृत्व में नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया। अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने बताया कि जिला मुख्यालय में बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति देते हुए पदों का सृजन करने की मांग की।