Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 6:30 am IST


सात हवाई सेवाओं के साथ Jollygrant Airport जनता को समर्पित


ऋषिकेश। नागरिक उड्डयन और एयर कनेक्टिविटी के लिए शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए विशेष उपलब्धियों से भरा रहा। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए सात हेली सेवाओं की शुरुआत के साथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस टर्मिनल भवन जनता को समर्पित किया गया। 

शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सात रूटों पर हेली सेवाओं का फ्लैग आफ कर उद्घाटन किया। इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 1200 यात्री प्रति घंटे की क्षमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण किया।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू हुई सात नई हेली सेवाओं में देहरादून-हल्द्वानी/पंतनगर-देहरादून, पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, देहरादून-श्रीनगर-देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून की हेली सेवाएं शामिल हैं, जिन्हें पवनहंस संचालित करेगा।