Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 2:23 pm IST

खेल

खुशखबरी ! कोरोना को मात देने के बाद बर्मिंघम जाएगी ये ऑलराउंडर


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं और सोमवार 1 अगस्त को इन खेलों का चौथा दिन है और इससे पहले भारतीय खेमे से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस खबर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी झलक गई होगी, क्योंकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर COVID 19 से उबर चुकी हैं और राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। वस्त्रकर और एस मेघना को अपने निर्धारित प्रस्थान से पहले कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं और ऐसे में उनको भारत में ही रहना पड़ा था, लेकिन अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। खासकर पूजा वस्त्रकर टीम संयोजन को देखते हुए अहम खिलाड़ी हैं और उनका फिट होना किसी गुड न्यूज से कम नहीं है।