टिहरी-घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कई गांव का भ्रमण कर लोगों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने डीएम और सीएमओ को घनसाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अतिथि गृह सेंदुल को कोविड सेंटर बनाने को कहा। शुक्रवार को विधायक शाह ने कोटी, मगरौं, कांडीखाल, स्यालकुंड गांव का भ्रमण कर लोगों की समस्या और स्वास्थ्य के बारे में जाना। उन्होंने लोगों को मास्क, सैनिटाइजर बांटे। कहा कि सभी की सावधानी और सतर्कता से ही कोरोना की जंग जीती जाएगी। उन्होंने डीएम और सीएमओ को घुमेटीधार और सेंदुल में तत्काल कोविड सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। बताया कि स्वयं सेवी संस्था माउंट वैली के सहयोग से 12 ऑक्सीजन सिलिंडर भी मिल चुके हैं। इस मौके पर विक्रम असवाल, हिम्मत सिंह रावत और राकेश शाह आदि मौजूद थे।