हरिद्वार ।मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए खनन खोला गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आमरण अनशन कर रहे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को प्रशासन ने जबरन उठाया तो वह आमरण अनशन करेंगे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था मातृसदन के संत गंगा में खनन खोले जाने के विरोध में आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी मांग गंगा परिषद बनाने और उत्तराखंड में चल रही जल विद्युत परियोजनाओं को बंद करने तथा प्रस्तावित परियोजनाओं को निरस्त करना भी है।
ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर हैं। शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मातृसदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद सरस्वती ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि एनजीटी और प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों को धता बताते हुए धोखाधड़ी कर खनन खोला गया ।
उन्होंने चेतावनी दी कि खनन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर प्रधानमंत्री को भी गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाया वही नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर हरिद्वार आने के बाद भी आमरण अनशन को अनदेखा करने का आरोप लगाया। स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि अगर आत्मबोधानंद को जबरन उठाया जाता है तो वह आमरण अनशन करेंगे।