हरिद्वार जिले में बदमाश आए दिन पुलिस को चुनौती दे रही है. पुलिस एक मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती उससे पहले बदमाश पहले दूसरी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां बदमाशों ने खेत में काम करने गए किसान के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूर इलाके में सनसनी फैल गई गई थी. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद लोगों की भी काफी डरे हुए हैं.पुलिस के मुताबिक भगवानपुर के बालेकी यूसुफ़पुर गांव निवासी 22 साल का विवेक मंगलवार को खेत में गया था, उसी दौरान किसी ने विवेक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग भी मौके पहुंचे तो देखा कि विवेक का खून से लतपथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.