हरिद्वार। प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा शनिवार से हरिद्वार में शुरू हुई।
इस तीन दिवसीय यात्रा में कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अचानक पंजाब चले जाने से उनके समर्थक निराश दिखाई दिए। जगह-जगह परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि जनता भाजपा की सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है और राज्य में परिवर्तन होना तय है ।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अगुवाई में परिवर्तन यात्रा शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे दूधाधारी चौक से शुरू हुई। इस दौरान भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे ।
दूधाधारी चौक से शुरू होकर यह यात्रा हर की पौड़ी पहुंची जहां मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद यात्रा को आगे बढ़ाया गया। अपर रोड, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम, शंकर आश्रम, आर्य नगर चौक, ऊंचा पुल, पंजाबी धर्मशाला, कस्सावान, पुल जटवाड़ा, वाल्मीकि बस्ती, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, स्वर्ण जयंती पार्क, बीएचइएल, शिवालिक नगर, बहादराबाद आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।